घर में सीलन का होना तीन कारणों से होता है 01. रिसाब के कारण होने वाली नमी 02.मौसमी बारिश के कारण होने वाली नमी 03. Moisture से होने वाली नमी
01. रिसाब के कारण होने वाली नमी तब होता है| जब किसी दीवार से गुजर रहा पाइप टूट जाता है या उसमे किसी तरह का क्रैक आ जाता है । इससे उसमे से लगातार पानी टपक रहा होता है जो dampness का कारण बनता है।
02. मौसमी भारी बारिश की वजह से अकसर घरो में सीलन देखने को मिलती है इसके इलावा अगर कोई Rain water pipe खराब हो चूका है तो उसमे से लीकेज का होना भी सीलन का कारण बनता है.
03. ज्यादा मात्रा में मॉइस्चर का घर में होना एक सबसे बड़ी मुसीबत मानी जाती है. क्योकि यही एक मूल कारण है जिस वजह से आपको हर साल नया पेंट करवाना पढता है
नमी को कैसे ठीक किया जाये 01. लीकेज से होने वाली सीलन को कैसे ठीक किया जाये 02.मौसमी बारिश के कारण होने वाली सीलन को कैसे ठीक किया जाये 03. मॉइस्चर से होने वाली नमी को कैसे ठीक किया जाये
01. जब कही से लीकेज होती है तो सबसे ज्यादा नुक्सान electronic wires में होता है| इसलिए ऐसी स्थिति में लीकेज वाली जगह से खराब हुए प्लास्टर को हटा कर ही उसका समाधान कर सकते है|
02. Rain water pipe से सीलन दीवार पर आ रही है तो आपको Dr. fixit का ट्रीटमेंट करना है| आपको इसे सीमेंट के घोल में मिला कर दीवार पर लगाना है। इसे लगाने की पर्किर्या इसके डबे के ऊपर लिखी हुई मिल जाएगी।